एसीबी ने कांस्टेबल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
अलवर में आज एसीबी ने कार्रवाई करते हुए एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। कांस्टेबल ने ट्रैक्टर चालक से महीने की बंधी मांग थी। सीलीबावड़ी गांव निवासी रामजीलाल ने एसीबी को शिकायत की थी कि वह और उसके दो साथी ट्रैक्टर चलाते हैं और बजरी ढोते हैं इसकी एवज में अजबगढ़ चौकी का सिपाही पैसे की मांग कर रहा है। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी गणेश बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दौसा के बापी गांव का निवासी है और अजबगढ़ पुलिस चौकी पर तैनात था। सरिस्का से लगते इस चौकी क्षेत्र में ट्रैक्टरों से ग्रामीण पत्थर और बजरी ढोते हैं। इसके लिए प्रत्येक ट्रै्क्टर से हर माह 2000 रुपये की मांग की जाती है। तीनों ट्रैक्टरों से 6000 रुपये की मांग की गई थी और 4000 रुपये की रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने आज धर लिया।
एसीबी के एएसपी सलेह मोहम्मद ने कहा कि परिवादी ने अलवर कार्यालय में पेश होकर शिकायत दी थी जिसे पुख्ता करने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है कल कोर्ट में पेश किया जायेगा।
+ There are no comments
Add yours