31 अक्टूबर को उठेंगे देव, विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े
अलवर शहर व जिले में लगभग सभी मैरिज होम,धर्मशाला के पांडाल बुक हो चुके है। देव उठनी ग्यारस से शादी समारोहों की शुरुआत हो जायेगी जो पिछले चार माह से बन्द पड़े थे। हर जगह चाहे वो मैरिज होम बुक कराना हो या हलवाई सब जगह पहले आओ-पहले पाओ की स्थिती बनी हुई है। दीवाली का बाजार व्यापारियों के लिए फीका जाने से उदास व्यापारियों के चेहरे पर रौनक लौट रही है। दुकानों पर सजावट तो मैरिज होम में भी रिपेरिंग व रंग रोगन के साथ नए सावो का आगाज हो गया है। शादी के इस सीजन में लगभग 10000 लोगो को रोजगार मिलने की उम्मीद है। शादी वाल परिवार और दुल्हा-दुल्हन के साथ ही मैरिज होम, कैटर्स, बैंड बाजा वाले, फोटोग्राफर, हलवाई, घोड़ी वाले, मेहंदी वाले और ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोग सीजन को लेकर उत्साह से भरे हैं।
पण्डित जी बता रहे हैं शुभ मुहुर्त और तारीख
इस सीजन में शादी के मुहुर्त 31अक्टूबर को तो अबुझ सावा है फिर नवंबर में 19, 23, 24, 26, 30 व दिसंबर में 1, 3, 4 और 8 से 13 तक,जनवरी 2018 में 22 जनवरी को अबूझ सावा होगा। फरवरी 2018 में 4 से 8 तारीख तक शादियों की धूम रहेगी तो 17 फरवरी को फुलेरा दोज होने से अबुझ सावा होगा।
अब इवेन्ट मैनेजर्स के भरोसे शादियों की तैयारी
पिछले कुछ सालों से छोटे शहरों और कस्बो में भी इवेन्ट मैनेजर्स ने ज़ड़े जमा ली हैं। शादी वाले परिवारों में अब दूल्हे का भाई घर सजाते या दुल्हन का भाई बाजार की भाग-दौड़ करता नहीं दिखेगा। रिश्तेदार भी काम की बजाय मौज मस्ती करते दिखेंगे। ये सारी व्यवस्था इवेन्ट मैनेजर सम्भाल रहे हैं । हालांकि इसके लिए लाखों रुपये की फीस भी ले रहे हैं। पर शादी पांडाल भी बिल्कुल झन्नाट नजर आता है।
+ There are no comments
Add yours